हाजीपुर: रामनवमी के अवसर पर रामचौड़ा मंदिर तक के लिए निकली शोभा- यात्रा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क : डॉ० संजय (हाजीपुर)- राम नवमी के अवसर पर विगत कई वर्षों से सामाजिक संगठनों के द्वारा शोभायात्रा निकाली जाती है। स्थानीय रामभद्र मोहल्ला स्थित राम चौड़ा मंदिर जहां बनवास से लौटने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम,लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान विश्राम किए थे और इस क्रम में श्री राम के चरण चिन्ह मौजूद हैं

 

जिनकी पूजा-अर्चना सदियों से की जाती है ।इस सदियों पुरानी राम चौड़ा मंदिर परिसर में विशाल मेला का आयोजन होता रहा है । इस अवसर पर श्रद्धालु भक्ति पूर्वक यहाँ पहुंच कर पूजा-अर्चना करते हैं तथा सुख- समृद्धि की कामना करते हैं ।

- Sponsored Ads-

 

यहां का मंदिर नवनिर्मित भव्य स्वरुप में दिखाई पड़ता है और इसके परिसर में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है।यहां का मेला लाई,बेलऔर काठ से बनी वस्तु के लिए विख्यात है।इस अवसर पर शहर में कई सामाजिक संगठनों के द्वारा राम चौड़ा मंदिर तक शोभा- यात्रा निकाली जाती है।सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासनिक स्तर पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी ताकि किसी भी आम जन को किसी भी तरह की परेशानी न होने पाए।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article