सुरक्षित शनिवार को लेकर विद्यालय में हुई विशेष चर्चा।
बिहार न्यूज लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 134 सरकारी विद्यालयों में आज सुरक्षित शनिवार के अवसर पर नोडल शिक्षकों के द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत बच्चों के बीच निमोनिया,सर्दी,खांसी,जुकाम,आँख एवं त्वचा के संक्रमण,चेचक के खतरे और उससे बचाव से संबंधित विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय रेबड़ा गोटियाही में बच्चों के बीच आपदा की चर्चा करते हुए नोडल शिक्षक लाल बाबू ने कहा कि शीत ऋतु में आम तौर पर बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी,खांसी,जुकाम व निमोनिया होने की संभावना अत्यधिक रहती है।साथ ही आंख,त्वचा तथा चेचक संबंधी परेशानियां भी होती है।अतः हम सबों को इन दिनों मुंह और नाक पर मास्क तथा आंख पर चश्मा लगाकर बाहर निकलना चाहिए।गर्म कपड़े पहनना चाहिए।साथ ही प्रतिदिन गर्म पानी पीना चाहिए और स्नान के क्रम में भी गुनगुना पानी का उपयोग करना चाहिए।सर्दी खांसी जुकाम होने पर सर्वप्रथम तुलसी के पत्ते के साथ गोल मरीच चवाना चाहिए।बीमारी न हो इसके लिए पौष्टिक आहार लेना आवश्यक है।
इससे ठीक नहीं होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर अच्छे चिकित्सकों की सलाह लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बच्चों का तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहना आवश्यक है।तभी अच्छी शिक्षा ग्रहण किया जा सकता है।
मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश चंद्र अरुण,शिक्षक सुधीर कुमार देव,पंकज कुमार चौधरी,कैलाश सहनी,ज्ञान शंकर प्रसाद,रामविलास मांझी,श्वेता कुमारी,ऋषि कुमार,विकास कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।