समस्तीपुर: खानपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी का दूसरे जिला में स्थानांतरण होने पर थाना परिसर में किया गया विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष ने स्थानांतरण पुलिस पदाधिकारी को मिथिला परम्परा के अनुसार अंगवस्त्र,चादर,पाग,माला से सम्मानित कर किया विदाई।

बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी को दूसरे जिला में स्थानांतरण होने पर आज निवर्तमान थानाध्यक्ष मो0 फहीम एंव अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने किया जबकि संचालन अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने किया।

- Sponsored Ads-

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान सबइंस्पेक्टर शिव शंकर प्रसाद,सबइंस्पेक्टर विनय पासवान,सबइंस्पेक्टर श्यामवंती को मिथिला परंपरा के अनुसार अंग वस्त्र, पाग,चादर,माला,आदि देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने कहा कि खानपुर थाना से स्थानांतरण हुये है पुलिस पदाधिकारी उनका कार्य शैली अत्यंत अच्छा औऱ सुखद रहा है।

 

इन्होंने अपने सूचना तंत्र के माध्यम से थाना क्षेत्र के हर कोना को अपने बुद्धि विवेक से कंट्रोल में रखा एवं खानपुर के जनमानस को सुरक्षा प्रदान किया।जब भी थाना क्षेत्र के लोगो ने किसी भी तरह का समस्या लेकर थाना पहुँचा तो उन्होंने हर संभव निदान करने का प्रयास किये।इसके लिये में धन्यवाद देता हूँ।वही सम्मान सह विदाई के मौके पर अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि जो हमारे पुलिस पदाधिकारी खानपुर थाना से दूसरे जिला में स्थानांतरण हुये है।

 

इन्होंने निष्ठा एंव विश्वास के साथ अपनी साहस परिचय देते हुये थाना क्षेत्र में अपराधियो व शराब कारोबारियों एंव नशेड़ियों पर सख्ती से नकेल कसने का काम किये है।जो सराहनीय रहा है।में अपनी ओर से धन्यवाद देता हूँ।पुलिस विभाग में जब तक रहे निष्ठा पूर्वक आम जनमानस का सेवा करते रहे।ताकि सेवानिवृत होने पर आम जनमानस नाम लेता रहे।

 

वही उपस्थित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस फोर्स एंव चौकीदारों ने स्थानातरण पुलिस पदाधिकारी को उनके कार्यकाल का सराहना करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।विदाई सह सम्मान समारोह में एसआई सुबोध कुमार,एसआई अरविंद कुमार सिंह,एएसआई अनिल कुमार,एएसआई यशवंत कुमार सिंह,एएसआई अनिल कुमार,मुंसी धर्मदेव कुमार,पुलिस फोर्स व महिला पुलिस नीतू कुमारी,चौकीदार रामबाबू पासवान आदि उपस्थित थे।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article