भागलपुर: 17 बोतल विदेशी शराब क़े साथ एक गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: अकबरनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना क़े आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब क़े साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस बाबत अकबरनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि एक तस्कर शराब लेकर आ रहा है। जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी क़े लिए भेजा।छापेमारी क़े क्रम मे नाथनगर गोलदार पट्टी निवासी गुड्डु साह ट्रेन से उतरने के बाद उक्त तस्कर जैसे ही मुगेंर भागलपुर एनएच 80 सड़क पर आया।

 

पुलिस टीम क़े एसआई रामाशिष कुमार ने व्यक्ति का जाँच किया। जांच के क्रम में व्यक्ति के पास से रॉयल स्टैग कंपनी क़े 750 एमएल का 17 बोतल कुल 12.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ । जिसके बाद पुलिस ने उक्त तस्कर को गिरफ्तार कर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article