बिहार न्यूज़ लाइव बिहार शरीफ डेस्क: बिहारशरीफ। पंचायती राज विभाग, चंडी प्रखण्ड और वॉटर फॉर पीपल के तत्वावधान में सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय चंडी में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल योजना के संचालन एवं रख रखाव तथा पेयजल उपलब्धता में सामुदायिक भागीदारी एवं व्यवहार परिवर्तन विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी मोहित कुमार एवं वॉटर फॉर पीपल के राज्य प्रभारी विवेक कुमार के द्वारा जल कलश में पानी संग्रह करके किया गया।
इस संग्रह का सांकेतिक संदेश था की जल ही जीवन है और इसका एक – एक बूंद हमें बचाना है।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के तौर पर व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ सफदर अली, वॉटर फॉर पीपल के कंसल्टेंट राजीव राणा, ज़िला विशेषज्ञ भूषण कुमार पटना से और प्रखण्ड लोक स्वस्थ्य अभियनतरण विभाग के कनीय अभियंता आर. एस. श्रीराज थे। इस प्रशिक्षण में प्रखण्ड के सभी पंचायतों के अनुरक्षक, तकनीकी सहायक, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, अभियंता-पी.एच.ई.डी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी मोहित कुमार ने कहा की ये प्रशिक्षण हमारे ब्लॉक के सभी जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस प्रशिक्षण में राज्य से विशेषज्ञ आए हैं और इसका हम सभों को लाभ लेना है।
नल-जल योजना के रख-रखाव और लोगो की भागीदारी को सुनिश्चित करने में ये प्रशिक्षण काफी सहायता प्रदान करेगा। नल-जल योजना के रख-रखाव और उपभोगता शुल्क को सुनिश्चित करने में वार्ड सदस्य जिसको अनुरक्षक भी कहते हैं की भूमिका बहुत अहम है और इसी को को ध्यान में रखते हुए,चंडी प्रखण्ड में ‘दस्तक अभियान’ की शुरुआत की गयी है, जो समुदाय के व्यवहा�