एक दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
अम्बिका आईटीआई ने कप पर जमाया कब्जा
फ़ोटो 15 कप वितरण करते मुख्य अतिथि
रिविलगंज।
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: शाहिद सूर्यकांत सिंह एवं शहीद अमित सिंह मेमोरियल एकदिवसीय वॉलीबॉल का अयोजन किया गया मझनपुरा में किया गया जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया जिसमे फाइनल मैच अंबिका आईटीआई छपरा और राजपूत स्पोर्टिंग क्लब मुकड़ेरा के बीच खेला गया जिसमें अंबिका आईटीआई ने 3-1 से जीत कर कप पर कब्जा जमाया।
अन्य टीमों में इनई, बलिया यूपी,सरयूपार, मझनपुरा,श्यामचक छपरा और बसडिला की टीमों ने भाग लिया। आयोजन कर्ता तमाम ग्रामीण जनता ,मुन्ना सिंह ,यश सिंह,सुभम सिंह(इंडियन आर्मी),अखिलेश्वर सिंह,कुणाल सिंह,प्रभात सिंह,अंकित सिंह,अनिकेत सिंह,रवि सिंह,प्रिंस सिंह,सुभम सिंह,एवम टुन्ना सिंह पत्रकार,अरुण सिंह शिक्षक आदि के साथ सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।