भागलपुर: दुर्घटना में ट्रैक्टर और टोटो रिक्शा के आमने-सामने की टक्कर में एक कि मौत, पाँच घायल..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर के शाहकुण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानगंज हरपुर मोड़ के समीप एक जबरदस्त सड़क दुर्घटना हुई है। इस सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर और टोटो रिक्शा के आमने-सामने की टक्कर में ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वही इस हादसे में घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है ।

 

घटना के बाद आसपास के लोगों ने शाहकुंड थाना पुलिस को सूचना दी वही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। इस सड़क दुर्घटना में जिस एक युवक की मौत हो गई है उस शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है

- Sponsored Ads-

 

उसकी पहचान में शाहकुंड थाना पुलिस जुटी हुई है।शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानगंज के हरपुर मोड़ के समीप रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ से काफी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर आ रही थी और दूसरी ओर से टोटो रिक्शा दोनों की गति काफी तेज थी और दोनों आपस में आमने सामने लड़ गए जिससे यह सड़क हादसा हुआ।

 

जिसमें एक की मौत हो गई और तकरीबन 5 लोग घायल हैं। दुर्घटना होने के तुरंत बाद हम लोगों ने शाहकुंड थाना पुलिस को फोन भी किया था और उन्होंने अपनी तत्परता दिखाते हुए सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृत युवकों पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article