समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चौक पर अनियंत्रित तेज रफ्तार से ईट लदा ट्रेक्टर से ठोकर लगने से इलाज के लिये ले जाने के क्रम में एक की मौत व एक 7 वर्षीय बच्चा घायल ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र  अंतर्गत इलमासनगर चौक पर तेज रफ्तार अनियंत्री ईट लदा ट्रैक्टर से ठोकर लगने से एक 7 वर्षीय बच्चा व एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।घायल की पहचान कानुविशनपुर पंचायत के मनवारा निवासी मो0गुफरान खान के 7 वर्षीय पुत्र जफरान खान व स्वर्गीय समरुल खान के पुत्र इरफान खान के रूप में किया गया।जिसमें घायल 7 वर्षीय घायल जफरान कि स्थानीय किलिनिक में भर्ती कराया गया जहाँ उसका चल रहा है।वही स्थानीय लोगो ने घायल इरफान खान की गम्भीर स्थिति होने के कारण इलाज के लिये समस्तीपुर ले गया जहाँ डॉक्टर ने प्रथम उपचार कर बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया।स्थानीय लोगो व घायल इरफान खान की परिजन ने पटना ले जा रहा था।लेकिन पटना जाने के क्रम में घायल इरफान खान ने हाजीपुर पहुचे की उनकी मौत हो गई।परिजन ने हाजीपुर से मृतक इरफान खान की शव को वापस अपने पैतृक गांव मनवारा लाये तथा इरफान खान की मौत होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो ने समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ को जाम कर यातायात बाधित कर दिया।

 

तथा पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगा।वही खानपुर पुलिस को समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ जाम होने की सूचना मिला।सूचना मिलते ही खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने दलबल के साथ घटना स्थल इलमासनगर पहुचे।की जाम कर रहे स्थानीय लोगो ने खानपुर पुलिस प्रसासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे।वही मिली जानकसरी के अनुसार खानपुर पुलिस के द्वारा जाम कर रहे लोगो को समझाने बुझाने के दौरान कुछ झड़प होने की बात सामने आई है।

- Sponsored Ads-

 

तथा खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बुद्विजीवि लोगो के सहयोग से काफी मसक्कत के बाद समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ को जाम किये हुये लोगो को कानून सम्मत कारवाई करने की आश्वासन दिया।तब जाकर स्थानीय लोगो ने जाम को समाप्त किया।तथा मृतक इरफान खान की शव को थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया तैयार कर पोस्मार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article