24 को ओपेन डांस बिहार स्टेट लेवल का कॉम्पिटिशन मुंगेर में होगा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

पूरे बिहार से इसमें बालक एवं बालिका प्रतिभागी भाग लेने वाले हैं

जनवरी में महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले नेशनल लेवल पर डांस कॉम्पटीशन के लिए बालक एवं बालिका प्रतिभागी का सिलेक्शन किया जाएगा

मुंगेर:कला – संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा नृत्य कला को बिहार स्टेट में बढ़ावा देने के लिए , प्रदेश के नृत्य कला प्रेमी यानि उनमें छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए साथ ही नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए 24 दिसंबर 2024 को मुंगेर टाउन में ओपेन बिहार बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुख्यमंत्री अवॉर्डी हरिमोहन सिंह ने दी।

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने बताया कि हमारी संस्था बैटल स्पोर्ट्स डांस फेडरेशन ऑफ इंडिया वो स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं खेलों इंडिया ट्रीबल गेम से मान्यता प्राप्त है और इसका डेमोंस्ट्रेशन मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल भारत सरकार द्वारा जनजातीय खेल महोत्सव 2023 में आयोजित किया जा चुका है , जो की अपने आप में बहोत ही गौरव की बात है। हमारा मुख्य उद्देश्य प्रदेश में नृत्य कला के छुपी हुई प्रतिभाओं को ढूंढकर उन्हें आगे बढ़ाने हेतु मंच प्रदान करना है ।

 

इसमें बिहार स्टेट के सभी जिलों के सभी आयु वर्ग के बालक एवं बालिका प्रतिभागी भाग ले सकते हैं । इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी का चयन महाराष्ट्र में जनवरी महीने में आयोजित होने वाले 10 वीं बैटल स्पोर्ट्स डांस नेशनल चैंपियनशिप -2024 के लिए अलग- अलग आयु वर्ग एवं अलग- अलग इवेंट्स कैटेगरी के लिए किया जाएगा। इसके अन्तर्गत बैटल इवेंट, म्यूजिकल योगा , क्लासिकल इवेंट , ट्रेडिशनल इवेंट , मॉडर्न (मिक्सर) इवेंट , वेस्टर्न इवेंट , फ्री स्टाइल इवेंट , एरियल स्टाइल इवेंट , फेईगन स्टाइल इवेंट आयोजित होंगे। रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है , जो भी प्रतिभागी इसमें भाग लेना चाहते हैं , वो अविलंब मोबाइल नंबर 9123142461 पर संपर्क कर सकते हैं l

- Sponsored Ads-

Share This Article