सिवान: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन प्रखण्ड सभागार में बैठक का आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: प्रखण्ड सभागार में बैठक का आयोजन /:उपद्रवियों को चिन्हित कर की जाएगी करवाई।पचरूखी:त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में वार्ड सदस्य, पंच सदस्य के उपचुनाव के तैयारी मे प्रशासन जुट गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कर्मजीत राम ने बताया कि

त्रिस्तरीयपंचायत उप चुनाव प्रखंड क्षेत्र के 8 पंचायतों में होना है। कुल 13 सीट पर होना है ।

- Sponsored Ads-

 

जिसमे पिपरा में एक वार्ड सदस्य के होने है बाकी शेष 12 पंचों का चुनाव होना है जिसका चुनाव का दिन अभी निर्धारित नही है।उन्होंने यह भी बताया कि जिस पंचायतों मे उपचुनाव होने है उस पंचायतों मे उपद्रवियों लोगों को सरकारी कर्मियों के माध्यम से चिन्हित कर करवाई कि जायेगी मौके पर अंचल अधिकारी धर्म नाथ बैठा थाना अध्यक्ष रामबालक यादव सहित थाने के चौकीदार अंचल कर्मी व प्रखंड के कर्मी मजूद थे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article