मुंगेर: दो दिवसीय ज्ञान यज्ञ का आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट / आगामी 22 एवं 23 मई जमालपुर प्रखंड के कला रामपुर में दो दिवसीय संत गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज जी का 140 वी’ जयंती के शुभ अवसर पर विराट ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के आयोजक नंदन पोद्दार ने बताया कि गुरु जी के जन्म दिवस के अवसर पर कलारामपुर निवासियों की ओर से विराट ज्ञान यज्ञ एवं भंडारण का आयोजन किया गया है.

 

बताया कि मथुरा वृंदावन से पधारे दीदी मां साध्वी वृंदा जी प्रवचन देंगे. इससे पूर्व पिछले वर्ष अररिया के रामनाथ झा प्रवचन दिए थे. ग्रामवासी शशि मंडल, धुरें मंडल,सीताराम मंडल, देवी बाबा, रामबालक सहनी, महेश मंडल, प्रेम किशोर मंडल, अनिल पोद्दार, नवल पोद्दार ने लोगों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रवचन में भाग लेकर संतमत सत्संग को सफल बनाएं.

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article