सारण: बालिका विद्यालय में सखीवार्ता के महिला जागरूकता का आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  गड़खा। जिला हब फॉर इमपावरमेंट ऑफ वुमेन सारण के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय गड़खा की बालिकाओं के साथ सखीवार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महिला सशक्तिकरण की दिशा मे सखियों एवं भाइयों के द्वारा डिजिटल साक्षरता के विषय मे इन्हें जागरूक किया गया.

 

मोबाइल के गुड एवं बैड उपयोग पर विस्तृत चर्चा की गयी। घरेलु हिंसा पर बहुत विस्तार से चर्चा की गयी और महिला हेल्प लाइन 181 जो टॉल फ्री नम्बर है पर विधिक सहायता लेने के विषय के साथ चिकित्सा सेवा के लिए 108 नम्बर, पुलिस सहायता के लिए 112 नम्बर, एवं चाइल्ड हेल्प लाइन के लिए 1098 नम्बर पर सहायता लेने के लिए जागरूक किया गया। बालिकाओं से दौतरफ़ा संबाद के तहत उनके लिए सरकार द्वारा उठाये गए नाना प्रकार की आर्थिक योजनाओं के विषय मे जानकारी दी गयी.

- Sponsored Ads-

 

बच्चियों को भेदभाव के प्रति अवेयर करते हुए उनके महत्व और मान सम्मान को समाज मे रेखांकित किया गया।सिद्धि कुमारी ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाव पर कविता पाठ किया जबकि ख़ुशी कुमारी के द्वारा गर्ल्स फर्स्ट की अवधारना को उजागर किया गया।दीप प्रज्ज्वलन के बाद अनामिका, नंदनी, चांदनी एवं ज्योति कुमारी के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया जबकि अंकिता एवं लक्ष्मी कुमारी द्वारा महेन्द्र मिश्र की पूर्वी से आगत अतिथियों का मन मोह लिया गया। साइबर क्राइम के अनेक रूपों की जानकारी के साथ उससे बचने के बहुत सारे टिप्स दिए गए और बालिकाओं के इस टीन एजेर की गलतियों के विषय मे अवेयर किया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article