अररिया: सड़कों पर सरेआम बेखौफ मौत बनकर दौड़ रहे हैं ओवरलोड वाहन,जिम्मेदार बने हैं अंजान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के भरगामा थाना क्षेत्रों एवं अररिया अनुमंडल के रानीगंज थाना क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में खासकर फारबिसगंज थाना क्षेत्रों के सैफगंज चौक से भरगामा थाना क्षेत्रों के सुकेला मोड़ तक और रानीगंज थाना क्षेत्रों के जामुन घाट राधा कृष्ण मंदिर चौक से भरगामा थाना क्षेत्रों के सुकेला मोड़ होते हुए सुपौल जिला को जाने वाली मुख्य मार्ग पर ऑटो,मैजिक,ट्रैक्टर ट्राॅलियां,पिकअप,ट्रक सहित विभिन्न तरीके की माल ढोने वाले वाहनों सहित सवाड़ी करने वाले वाहनों की ओवरलोडिंग एक बहुत बड़ी समस्या है,और इस क्षेत्रों में ऐसे ओवरलोड वाहन सरेआम बिना किसी डर के सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

 

इन पर कोई नकेल नहीं कसी जाती है,जबकि पुलिस और परिवहन विभागों की आंखों के सामने दौड़ते यह ओवरलोड वाहन लोगों के लिए उनकी जान का खतरा बने हुए हैं। लेकिन यह ओवरलोड वाहन लोगों को तो नजर आ जाते हैं,लेकिन पुलिस और परिवहन विभागों को क्यों नहीं दिखाई देते? यह एक बड़ा सवाल है। बता दें,कि ओवरलोडिंग के कारण इस क्षेत्रों में आए दिन कोई ना कोई बड़ा हादसा हो जाता है।

- Sponsored Ads-

 

लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती और ना हीं इनसे कोई सबक सीखा जाता। इसमें समाज और पुलिस दोनों बराबर के जिम्मेदार हैं। क्योंकि आम लोग इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाते और पुलिस अधिकारी या परिवहन विभाग इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती शायद यही कारण है,कि यह ओवरलोड वाहन बिना किसी डर के सड़कों पर दौड़ते हैं। जानकारी अनुसार बता दें,कि सिमरबनी बाजार,महथावा बाजार,रघुनाथपुर हाट,भरगामा बाजार,खजूरी बाजार सहित विभिन्न बाजारों में ट्रैफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या है,और ऊपर से यह ओवरलोड वाहन जाम को ओर ज्यादा बढ़ा देते हैं। क्योंकि ओवरलोडिंग के कारण वाहनों को धीमी गति से चलाना पड़ता है। दूसरे वाहन को ओवरटेक करने में भी समस्या आती है। जिससे लोग बेहद परेशान हैं। ओवरलोड वाहन अनियंत्रित होकर कई बार पलट चुके हैं,और उनमें सवार लोगों के अलावा आसपास से गुजरने वाले भी घायल हो चुके हैं। फिर भी ओवरलोड वाहनों को चालक सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं,फिलहाल कोहरे के कारण आगे व पीछे से आने व जाने वाले वाहनों के चालकों को घने कोहरे की वजह से दिखाई ना देने के कारण हादसे हो जाते हैं। ऐसे कई हादसे इस इलाके में हो चुके हैं। फिर भी इस इलाके में हर वाहन ओवरलोड सामान लेकर चलता है। बताया जाता है,कि ईंट,बालू,गिट्टी,लकड़ी सहित अन्य भारी समानों से भड़ी ट्रैक्टर ट्राॅलियां,ट्रक,पिकअप सहित अन्य वाहन ओवरलोड होकर चलते हैं। वहीं ऑटो,टोटो,मैजिक सहित अन्य गाड़ी चालक भी ज्यादा सवारियां लादकर चलते हैं,जिसके कारण इस गाड़ी चालकों के पास सीधा देखने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता। पीछे से या साइडों से आने वाले वाहन उन्हें दिखाई नहीं देते। इस कारण यह गाड़ी चालक एकदम गाड़ी को कहीं भी मोड़ देते हैं,और बिना देखे कहीं भी ब्रेक मार देते हैं। छोटे वाहन हो या फिर सामान ढोने वाले बड़े वाहन सभी कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में ओवरलोड होकर चलते हैं। इस ओर पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

इस संबंध में भरगामा थाना प्रभारी मनीष कुमार का कहना है,कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। वहीं इस संबंध में रानीगंज थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है,कि सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध में फारबिसगंज डीएसपी खुशरू सिराज का कहना है,कि अब अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों के चालकों को समझाईश देकर उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार का कहना है,कि इस तरीके से नियम के उल्लंघन करने वाले चालकों एवं गाड़ी मालिकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article