पन्ना :पवई नवनियुक्त SDM समीक्षा जैन का KHF संगठन अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल ने किया स्वागत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

पन्ना (मध्य प्रदेश ):पवई नवनियुक्त SDM समीक्षा जैन का KHF संगठन अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल KHF संगठन सदस्य अंजू सिंगरौल एवं पत्रकार नरेन्द्र सिंगरौल ने पवई कार्यालय पहुंचकर स्वागत किया ।

कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय अर्चना ने समाज की भलाई के लिए अनगिनत कार्य किए हैं।

उनके संगठन के द्वारा बच्चों को शिक्षा सामग्री, कपड़े, भोजन और फल वितरित किए जाते हैं। इसके साथ ही वे रक्तदान शिविरों का आयोजन भी करती हैं और गांव-गांव जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाती हैं।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article