बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: रिविलगंज।
नगर विकास एवम आवास विभाग बिहार पटना के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी कुणाल किशोर एवं सहायक लोक स्वच्छता एवम ठोस अपशिष्ट पदाधिकारी साक्षी सिंह ने नगर पंचायत रिविलगंज द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान अंतर्गत गुरुवार को गौतम ऋषि उच्च विद्यालय में 9वीं एवम 10वीं के बच्चो के बीच स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए निबंध, पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन को करने में स्वच्छ भारत मिशन के एमआईएस डीईओ मुकेश सिन्हा, विद्यालय के प्रधानाचार्य अभय शंकर सिंह, शिक्षक अंजू कुमारी, गोपाल जी प्रसाद, विनय कुमार, अमृता कुमारी, प्रवीण कुमार मिश्रा, हिमांशु शेखर, अनिल कुमार यादव, मदन कुमार यादव, मधु सिन्हा ने अपनी महती भूमिका निभाई।
प्रथम पुरस्कार डोमस जियो ट्रान इंस्ट्रूमेंट बॉक्स एवम जेटर मैटेलिक पेन, द्वितीय डोमस जियोमी इंस्ट्रूमेंट बॉक्स एवम फ्लेयर राइटियो मीटर पेन और तृतीय डिस्कवरी इंस्ट्रूमेंट बॉक्स एवम नटराज ऑल राउंडर पेन के साथ पेंटिंग में भाग लेने वालो को डोम्स स्केच पेन सेट तथा सभी प्रतिभागी को एक -एक पेन दिया गया।