हाजीपुर: गाँधी आश्रम मोहल्ला के चित्रांशों ने की चित्रगुप्त पूजनोत्सव के लिए बैठक..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

                         बिहार न्यूज़ लाईव           _डॉ० संजय (हाजीपुर) डेस्क:  ऐतिहासिक गाँधी आश्रम मोहल्ला के चित्रांशों ने आगामी माह होनेवाला चित्रगुप्त पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर एक बैठक की जिसमें बुजुर्ग तथा युवा चित्रांश उपस्थित थे जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव पूर्व की तरह ऐतिहासिक गाँधी आश्रम परिसर में ही हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा

 

तब मुक्त कंठ से युवा चित्रांशों ने इस बार  अपनी मुख्य भागीदारी निभाने की बात कही जिसपर बैठक में उपस्थित बुजुर्ग चित्रांशों ने सहमति जताते हुए खुशी जाहिर की और इस क्रम में युवा  चित्राशों ने बताया कि इस वर्ष श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव बड़े बजट से किया जाएगा जिसमें पूजा, प्रसाद वितरण,भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बंधु-बांधव भोज होगा और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सुप्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होगी एवं प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत तथा बुजुर्ग चित्रांशों को सम्मानित करने की भी योजना है

- Sponsored Ads-

 

जिसपर उपस्थित चित्राशों में डाॅ0 विजय कुमार,अनिल कुमार सिन्हा,महेश कुमार,रतन कुमार, अभय,सत्येश्वर कुमार,अनिल कुमार अंबुज कुमार ,जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अश्वनी,आलोक,नितेश कुमार,राजीव कुमार,हिमांशु,मुकुन्द,प्रशांत,कुमार विकास तथा बबलू ने सहमति जताई एवं आगे की कार्य योजना के लिए दुर्गा पूजा के उपरान्त एक बैठक करने के लिए निर्णय लिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article