*पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमला करते समय यह भूल गया, यह भगवान राम व भगवान कृष्ण की धरती-महात्यागी महाराज*
*शहीद सैनिकों व पहलगाम के पर्यटकों की आत्मिक शांति हेतु पुष्पांजलि *पर्यटकों की हत्या कर पूरी मानवता को ही कलंकित -गिरि
*ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारतीय सेना ने आतंक का किया सफाया- नवल किशोर
(हरिप्रसाद शर्मा)नई दिल्ली:सिद्धपीठ श्री सीताराम संत सेवा मंदिर व गौशाला द्वारा रविवार को कडकडडूमा कोर्ट के सामने एजीसीआर एंकलैव स्थित सामुदायिक भवन में महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी महाराज के पावन सानिध्य में उनके जन्मोत्सव पर युद्ध में देश के लिए शहीद हुए सैनिकों व पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मिक शांति हेतु पुष्पांजलि सभा व विराट संत समागम का आयोजन किया गया।
पुष्पांजलि सभा व विराट संत समागम के मुख्य अतिथि अनंत विभूषित श्री श्री 1008 श्री राम कृष्ण दास महात्यागी महाराज एवं अध्यक्षता सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने की। श्री श्री 1008 श्री राम कृष्ण दास महात्यागी महाराज ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने जो पराक्रम व शौर्य दिखाया, उसे आज पूरा विश्व सलामी दे रहा है। पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमला करते समय यह भूल गया कि यह भगवान राम व भगवान कृष्ण की धरती है। जो भी इस पर अपनी नापाक दृष्टि डालेगा वह खत्म हो जाएगा। इस धरती पर ऐसे ऋषि-मुनियों ने जन्म लिया, जिन्होंने अधर्म, अन्याय व आतंक को खत्म कर धर्म, न्याय व सदाचार की स्थापना में अहम भूमिका निभाई। आज जब देश पर पाकिस्तान अपनी गलत नजर डालने का प्रयास कर रहा है तो भी संत आगे आकर उसके आतंक का खात्मा करेंगे। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर पूरी मानवता को ही कलंकित कर दिया था। देश के ऋषि समान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत इसका बदला पाकिस्तान में वर्षो से चल रहे आतंकी अडडों को ध्वस्त करके ले लिया।
पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कौशिश की तो हमारे देश के जाबांज सैनिकों ने उसे नाकाम करते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस को ही नेस्तनाबूद कर दिया। पाकिस्तान की हालत हमारे देश के जाबांज सैनिकों ने ऐसी कर दी कि उसे युद्ध विराम के लिए घुटनों पर आकर गिडगिडाना पडा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दे दी है कि यदि अब पाकिस्तान ने कोई आतंकी हमला किया तो उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि उसका नामोनिशान तक मिट जाएगा। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी महाराज समाज व देश के कल्याण के लिए यज्ञ, अखंड रामायण पाठ, श्रीमद भागवत कथा कराकर सनातन धर्म को मजबूत करने के साथ देश-विदेश में उसका परचम फहरा रहे हैं।
अब जब पाकिस्तान ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या की और भारत ने उसे ऑपरेशन सिंदूर से उसका बदला लेकर उसे बता दिया कि सिंदूर की कीमत क्या है तो देश के वीर सैनिकों के सम्मान में उन्होंने अपना ऋषि धर्म निभाते हुए यह आयोजन कर साबित कर दिया है कि जब भी देश पर संकट आएगा तो संत उसका मंुकाबला करने के लिए सबसे आगे रहेंगे।
दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री व मंच संचालक महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि जब रावण का आतंक, पाप व अत्याचार बढ गया था तो ऋषि विश्वामित्र ने उसका अंत करने के लिए ऋषि संकल्प करते हुए राजा दशरथ से भगवान राम व लक्ष्मण को मांग लिया था। अब पाकिस्तान का आतंक, पाप, अत्याचार बढ गया तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषि संकल्प लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर से उसके आतंक, पाप व अत्याचार को खत्म करने का काम किया। देश की जाबांज सेना ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का ऐसा बदला लिया जिसे वह कभी भी भूल नहीं पाएगा। यदि अब उसने फिर कभी ऐसा करने का प्रयास भी किया तो उसका नामोनिशान तक मिट जाएगा। दिल्ली संत महामंडल के कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, महामंडलेश्वर दीनबंधु दास महाराज, महंत नारायण गिरि महाराज गुप्ता कालोनी, महंत दुर्गा दास महाराज, महंत प्रवेश पुरी महाराज, कोतवाल मंगलदास महाराज जालंधर से महंत किशोर दास महाराज, हरिद्वार से वैष्णो संत हठ योगी महाराज, स्वामी राजेश्वरानंद महाराज, जगन्नाथ पुरी उड़ीसा से अभिराम दास महाराज , महंत अजब दास महाराज दिल्ली महंत सचिदानंद दास महाराज वृंदावन,किशन गिरि महाराज दादरी, भारत सरकार के मंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक अनिल समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे।