पुष्कर में सावित्री माता रोप वे पर तीन आदमी फंसने की सूचना पर मचा हड़कंप

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*मौक़े पर पहुँचे एनडीआरएफ सिविल डिफेंस पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर तीर्थराज पुष्कर के सावित्री माता रोप वे पर तीन आदमी फँस जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया और मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत प्रभाव से एनडीआरएफ की टीम सिविल डिफेंस पुष्कर सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ , मयजाप्ता प्रोटोकॉल अधिकारी अपूर्वा पोरवाल ,एडीएम सेकंड वंदना खोरवाल ,उपखंड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल ,चिकित्सा प्रभारी अभिजीत सोनी 108 एंबुलेंस फायर ,बिग्रेड की गाड़ियां सभी मौके पर पहुँची । इसके पश्चात करीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित रोप वे से नीचे उतार लिया गया।

उपखंड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सावित्री माता रोपवे पर मॉक ड्रिल की गई ।जिसमें तीन व्यक्ति फंस जाने की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम सिविल डिफेंस की टीम पुष्कर पुलिस टीम ने संयुक्त सर्च अभियान चला कर तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला।

- Sponsored Ads-

 

एनडीआरएफ योगेश मीणा ने बताया की अगर कोई आदमी रोप वे में फँस जाता है या रोप वे रास्ते में अटक जाता है तो किस तरह लोगों को सुरक्षित नीचे उतार जाए , सुरक्षा को देखते हुए मॉकड्रिल की गई ।जिसमें एनडीआरएफ की टीम ,सिविल डिफेंस की टीम ,पुष्कर पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे ।

बताया गया कि इस तरह से सर्च ऑपरेशन चला कर लोगों को आपदा से बचाए के लिए किया जाता है । जिसके लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल की जाती हैं ।इस मौक़े पर सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
ज्ञातव्य है सावित्री माता का मंदिर जगतपिता ब्रहा की अर्द्धांगिनी है, जो रूठ कर रत्नागिरी के पर्वत पर रूठ कर बैठ गई।

- Sponsored Ads-

Share This Article