पांच चापाकल के लिए पचास हजार की मदद के साथ ही विवाह होने वाली तीन लड़कियों के विवाह के लिए 25-25 हजार रूपए दिए तथा आनंद मार्ग की तरफ से 15 दिनों का मुफ्त भोजन कैंप लगाया
बिहार न्यूज लाइव/सुभाष शर्मा/बेगूसराय/दरभंगा भीषण गर्मी में बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड अंतर्गत सिहमा के पथला टोला में अगलगी की बड़ी घटना हुई थी।
इस घटना में लगभग 200 परिवारों का घर जलकर राख हो गए थे। आज जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने घटनास्थल का जायजा लिया और वहां 200 लोगों को साड़ी और लूंगी तत्काल उन्होंने दिया। इसके अलावा गुरु भाई वीरेंद्र जी के साथ मिलकर वहां 5 चापाकल के लिए 50 हजार की मदद किये तथा उन तीन बेटियों को ₹25-25 हजार रुपए दिए, जिनकी अभी शादी होने वाली थी।
इस विभीषिका के शिकार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आनंद मार्ग की ओर से 15 दिनों तक शिविर लगाकर भोजन करने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।मौके पर पहुंचे पप्पू यादव ने कहा हम किसी भी लोगों को भूख से मरने नहीं देंगे।
स्थानीय बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए हुए कहा भले ही यहां के सांसद हिंदुत्व ला रहे हैं, लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की सूध लेना भी उन्हें गवारा नहीं है। मगर हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सबों तक लगातार मदद पहुंचाते रहेंगे।