बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क’: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) मंदिरों की नगरी पुष्कर में सोमवार को मनाया जाने वाला पाटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्राप्त जानकारी के परिक्रमा मार्ग में स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर परशुराम द्वारा में सोमवार को जगतगुरु श्री परशुराम देवाचार्य महाराज का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मंदिर पुजारी पं. नवनीत शास्त्री के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मंगलाचरण के साथ हुआ। इसके पश्चात परशुराम देवाचार्य की समाधि का पूजन एवं महाभिषेक कर फूल बंगला सजायाकर देवाचार्य जी की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भगवान श्री गिरधर गोपाल का भी फूलो से विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध भजन गायकों निम्बार्क सम्प्रदाय के पद गायन सहित भजनों की प्रस्तुति दी गई। तथा शाम को महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।