पुष्कर आने वाले यात्रियों को अजमेर से नागौर जाने वाली बसों में नहीं बिठाया जा रहा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर / अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर मे राज्य परिवहन निगम की बसों में हज़ारों श्रद्धालुओं व दैनिक यात्रा करने वाले लोग हैं । पुष्कर में राजस्थान सरकार ने इनकी सुविधा हेतु परिवहन बसो का इन्तज़ाम भी कर रखा है । लेकिन ख़ास बात यह की अजमेर बस स्टैंड पर पुष्कर से नागौर, जोधपुर एवं बीकानेर निकलने वाली बसों ने अजमेर से पुष्कर जाने वाले यात्री भार को बस में नहीं बिठाया जाता है ।

यह लोगों की पीड़ा आज की नहीं है, लम्बे समय की है । लेकिन स्थानीय नागरिकों, राजनेताओें, सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने लिखकर डिपो मैनेजर अजमेर, राजस्थान सरकार के मंत्रियों तक को दिया। लेकिन उनकी बात”ढाक के तीन पात “ साबित हुई । आज दिवस तक कुछ नहीं हो सका है ।

- Sponsored Ads-

जबकि पुष्कर-अजमेर मार्ग से करोड़ों रुपये की राजस्व प्राप्ति अजमेर डिपो को होती हैं ।रविवार को उपमुख्यमंत्री एवं यातायात मंत्री डॉ प्रेमकुमार बैरवा पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम बांसेली में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये ।

इस दौरान यह पीड़ा उनको व्यक्त करते हुए कहा कि अजमेर से पुष्कर के यात्रियों को नागौर वाली बसो में यात्रियों को बैठाया नहीं जी रहा है । ज्ञातव्य हो कि इस संदर्भ में मंत्री ने डिपो मैनेजर को भी पाबंद किया । इस बात को मंत्रीजी को स्मरण कराया । लेकिन अभी भी कोई बस में यात्रियों को वह बिठाया जा रहा है । उनसे इस बारे में पूछा गया तो वह इस जबाब को टाल गए । उन्होंने कहा कि हम सब व्यवस्था देख रहे हैं , करते हैं ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment