बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दरियापुर।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के ठीका पोझी पथ पर स्थित बनेया गांव के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण नहीं कराए जाने से नाराज राहगीरों ने प्रदर्शन किया।राहगीरों ने बताया कि एक राहगीर पुलिया में गिरने से बचा।इसके बाद लोग उग्र हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय ने बताया कि यह पुलिया करीब डेढ़ माह पहले धंस गई।इसमें काफी चौड़ा गढ्ढा हो गया है।जिससे बड़े वाहनों का आवागमन डेढ़ माह से बंद है।पैदल या बाइक वाले किसी तरह आवागमन कर रहें हैं।
पुलिया इतना खतरनाक हो गया है कि यहां कभी भी कोई अनजान व्यक्ति या वाहन नीचे गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है।लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासन ने इस पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया।स्थानीय लोगों को पोझि या परसा बाजार मार्ग बदल कर जाना पर रहा है।प्रदर्शन में स्थानीय वार्ड सदस्य रमेश राय पूर्व वायु सेना अधिकारी कपिलदेव राय, सर्वा राय,जितेंद्र कुमार,सिकंदर राय आदि शामिल थे।