पटना: बिहार स्केट एसोसिएशन और स्पेशल ओलंपिक भारत बिहार के सहयोग से तीसरी बिहार राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 आज दिनांक 20 अक्टूबर 2024 (रविवार) को सुवह 7 बजे से आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल, पटना में आयोजित की गई। इस वर्ष के आयोजन के साथ स्पेशल ओलंपिक भारत बिहार एवं बिहार स्केट एसोसिएशन ने लगातार तीसरी बार उल्लेखनीय चैम्पियनशिप का आयोजन किया, जिसमें राज्य भर के 250 से अधिक रोलर स्केटर्स के समर्पण और प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ।
चैंपियनशिप का उद्घाटन एक भव्य समारोह में पटना सेंट्रल स्कूल के अध्यक्ष आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज , आईपीएस और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवींद्रन शंकरन, पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन बिहार सरकार सह अध्यक्ष स्पेशल ओलम्पिक्स बिहार डॉ० शिवाजी कुमार के साथ किया गया। उनकी उपस्थिति ने बिहार के युवाओं के बीच खेल और शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला।
पूरे दिन, स्केटर्स ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्साह शाम के समारोह में चरम पर पहुंच गया जहां विजेताओं को श्री सुरेंद्र मेहता, माननीय खेल मंत्री, सरकार द्वारा पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पटना सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल श्री ओम प्रकाश सिंह, बिहार स्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रत्यूष कुमार और बीएसए के महासचिव श्री अमर कुमार भारती, स्पेशल ओलंपिक भारत के अध्यक्ष डा. शिवाजी कुमार और संदीप कुमार, प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, लक्ष्मी कान्त कुमार, खेल प्रशिक्षक अंजली मिश्रा, चदा देवी, रौशन कुमार, सिंटु कुमार, गुडडु कुमार सहित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने इसकी शोभा बढ़ाई।
आज के प्रतियोगिता में विशेष बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त किया।प्रथम फाईनल में तेजस किशोर, अक्षत राज, मनल चौहान ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दूसरा फाइनल में कुणाल पाण्डेय, आदित्या अमर, ईशान राय ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।तीसरा फाइनल में रेयांश उपाध्याय, अंश कमल, अहान मिश्रा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बीएसए के महासचिव श्री भारती ने इस आयोजन को शानदार ढंग से सफल बनाने में उनके प्रयासों को स्वीकार करते हुए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और प्रायोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्केटर्स द्वारा प्रदर्शित उत्साह और खेल कौशल सराहनीय था और इसने चैंपियनशिप के जीवंत माहौल में योगदान दिया।
जैसे ही कार्यक्रम संपन्न हुआ, स्पेशल ओलम्पिक्स बिहार एवं बिहार स्केट एसोसिएशन ने राज्य में रोलर स्केटिंग को बढ़ावा देने और दिव्यांग एवं युवा एथलीटों को उत्कृष्टता हासिल करने के लिए एक मंच प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।