पटना:टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित 8वीं सीनियर और 6वें अंडर-17 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार की टीम रवाना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

पटना:टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा महाराष्ट्र के नाशिक में आयोजित 8वीं सीनियर और 6वें अंडर-17 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार की टीम बुधवार की रात रवाना हुई. यह प्रतियोगिता 26 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगी, जिसमें देशभर की टीमें भाग लेंगी. बिहार की टीम कोच अंकित कुमार की अगुवाई में खेल रही है, जबकि टीम का प्रबंधन अनमोल कुमार कर रहे हैं और सचिव रंजीत राज हैं. प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को अपनी उत्कृष्टता दिखाने का एक शानदार मौका मिलेगा. बिहार की टीम ने अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है और सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में जीत की पूरी उम्मीद कर रहे हैं. टीम के लिस्ट और फोटो भी संलग्न किए गए हैं. सभी की नजरें अब इस चैंपियनशिप पर टिकी हैं.

 (अंडर-17) बिहार टेनिस क्रिकेट टीम के चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:- ग्रुप-बी 1.अमित कुमार पटना 2.साहिल शर्मा पटना 3.मोहित कुमार पटना 4.साहिल राज पटना 5.नीतीश कुमार पटना 6. सक्षम राज पटना 7.शुभम कुमार पटना 8.गौतम कुमार पटना 9.अमित कुमार भोजपुर 10.शंतु कुमार भोजपुर 11.नितिन पटेल भोजपुर 12.अमित सिंह गोपालगंज 13.आबिद हुसैन गोपालगंज 14.अनमोल कुमार शर्मा गोपालगंज

- Sponsored Ads-

सीनियर बिहार टेनिस क्रिकेट टीम के चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:- 1.रिसव राज पटना 2.रजनीश कुमार गोपालगंज 3.सुशान सिंह राजपूत भोजपुर 4.देवराज कुमार नालन्दा 5.विश्वजीत कुमार नालन्दा 6.अविनाश कुमार नालन्दा 7.नीरज कुमार नालन्दा 8.शिवम कुमार नालन्दा 9.अभिजीत कुमार नालन्दा 10.सोलु कुमार नालन्दा 11.विवेक कुमार नालन्दा 12.सुमन कुमार भागलपुर 13.सौरव कुमार भागलपुर 14.मानव कुमार जमुई 15.नीतीश कुमार जमुई

- Sponsored Ads-

Share This Article