पटना:सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी श्री आनंद पुष्कर ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में उत्पन्न विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार सरकार के महामहिम राज्यपाल सह-कुलाधिपति मो. आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की।
श्री पुष्कर ने विश्वविद्यालयों की समस्याओं का महामहिम स्तर पर ही यथाशीघ्र समाधान हेतु आग्रह किया, ताकि उच्च शिक्षा में भी मानक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। महामहिम के द्वारा अपने स्तर पर इस दिशा में हर संभव सहयोग का उन्हें आश्वासन दिया गया। साथ ही श्री पुष्कर ने विश्वास जताते हुए कहा कि महामहिम राज्यपाल सह-कुलाधिपति महोदय से उनकी मुलाकात के बाद अब विश्वविद्यालयों की सभी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान होगा।
राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कर्मियों एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों ने श्री पुष्कर के इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालयों में अपेक्षाकृत जीवंतता लाने में सहूलियत होगी और शिक्षा का स्तर में भी सुधार होगा।*