पटना: गुरुवार को रुडी करेंगे नामांकन, रक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk : छपरा, 30 मई 20024 । पूर्व केंद्रीय मंत्री सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी सारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार के रूप में गुरूवार 02 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार रुडी सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके बाद राजेन्द्र स्टेडियम छपरा जायेंगे जहां नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है।

 

रुडी के नामांकन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जद यू के राज्यसभा सांसद संझय झा, हम से राज्य सरकार में मंत्री सुमन मांझी, जद यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश महामंत्री सह सारण के प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।

- Sponsored Ads-

 

लोकसभा निर्वाचन में सारण लोकसभा क्षेत्र का विशेष महत्व है। यह सीट बिहार के पूर्वांचल पर विशेष असर डालता है। घनी आबादी वाले यह क्षेत्र कई दशकों से भारतीय जनता पार्टी के अधीन रहा है। यहाँ से चौथी बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी इस बार अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के संदर्भ में सांसद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के उपरान्त राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में एक आशीर्वाद सभा का आयोजन किया जायेगा। नामांकन समारोह और आशीर्वाद सभा में कई दिग्गजों के साथ राजग परिवार के सभी सदस्य दलों के कार्यकर्ता व आम नागरिक उपस्थित होंगे।

- Sponsored Ads-

Share This Article