पटना:आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में भारतीय संविधान निर्माता एवं भारतरत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि एवं बाबरी मस्जिद शहादत दिवस प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल जी की अध्यक्षता में हुई और बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि डाॅ0 अम्बेदकर भारतीय संविधान निर्माता ही नहीं थे अपितु राष्ट्र निर्माता भी थे। वे उच्च कोटि के विद्वान तो थे ही साथ ही उन्होंने जीवन पर्यन्त दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया। छूआ-छूत और सामाजिक विषमता के खिलाफ आवाज बुलन्द की। शाोषण विहीन और समता मूलक समाज की स्थापना के लिए जीवन पर्यन्त संघर्षरत करते रहे। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
श्री मंडल ने 06 दिसम्बर, 1992 को आज ही के दिन बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर गहरा दुःख व्यक्त किया। शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन रखा गया। बाबा साहब ने भारतीय संविधान में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए अनेकों धाराओं का समावेश किया। आज दलितों, शोषितों का जो थोड़ा बहुत उत्थान हुआ है, उन्हीं की देन है कि उन्होंने संविधान में इसकी व्यवस्था की।
इस अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेदकर के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन,पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद, प्रोफेसर चंद्रशेखर, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, पूर्व विधायक श्री दिलीप कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव श्री प्रमोद कुमार राम,श्री मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल , श्री निर्भय अंबेडकर, भाई अरुण कुमार,डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, विजय कुमार यादव,ई प्रभास कुमार,श्री धनिक लाल, धीरेंद्र कुमार, फैजुर रहमान फैज, श्री रामकृष्ण मंडल,राजेश रजनीश, मोहम्मद ताहिर हुसैन, अविनाश मंडल, रामनारायण विश्वास, मोहम्मद नजीरुद्दीन, कौशल यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, रीना चौधरी,हरेंद्र कुशवाहा, गणेश कुमार यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, जमशेद आलम, गुड्डू यादव, प्रोफेसर ललन कुमार, भूप नारायणयादव, प्रमोद यादव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
