*मदरसे की बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति
*सभी हाथों में तिरंगा लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर/अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर गुरुवार को देशभक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला। यहां इदरा दावत उल हक संस्था के मदरसे की बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल देश प्रेम की भावना से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जायरीन, दुकानदार और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी हाथों में तिरंगा लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तिरंगा अभियान के संयोजक हाजी मोहम्मद महमूद खान और नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमजन में देशप्रेम की भावना जागृत करने के लिए यह अभियान चलाया जाता है। इस बार दरगाह पर आए जायरीन और दुकानदारों को कुल 786 तिरंगे वितरित किए गए।
उन्होंने अपील की कि जिस प्रकार हम धार्मिक पर्वों को श्रद्धा और उल्लास से मनाते हैं, उसी प्रकार राष्ट्रीय पर्वों को भी पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए। कार्यक्रम में मौलाना अय्यूब कासमी, पीर नफीस मियां चिश्ती, सैय्यद अनवर चिश्ती, शब्बीर खान (सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक), सलीम सराधना, सलमान खान, हाजी रईस कुरैशी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।