भागलपुर: सरस्वती पूजा को लेकर अकबरनगर थाने में शांति समिति की हुई बैठक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

डीजे पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध

बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क:  अकबरनगर ।सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को अकबरनगर थाना परिसर में अकबनगर थाना प्रभारी प्रियरंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की आयोजित की गयी। शांति समिति की बैठक में अकबरनगर,खेरैहिया, इंग्लिश चिचरौंन,किशनपुर आदि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाग लिया।

- Sponsored Ads-

 

बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों से सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारे का माहौल कायम रखते हुये शांति पूर्वक मनाने कि अपील किया।साथ ही बताया कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।नियमों का उल्लंघन करने वालों समिति के ऊपर कार्यवाही की जायेगी।सरस्वती प्रतिमा स्थापित करने वाले सभी समितियों को लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेना होगा। वही हुड़दंगी करने वाले पर कड़ी नजर रखी जायेगी।

 

हुड़दंग व सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने वालों की सूचना थाना को दें।ताकि समय पर पहुंचकर आवश्यक पहल की जा सके।बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रशासन को अपनी ओर से भरपूर सहयोग किये जाने व सौहार्दपूर्ण माहौल में उत्सव मनाने का भरोसा दिलाया।इस बैठक में सामाजिक मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अंजीत कुमार,उपमुख्य पार्षद अनिल कुमार, प्रीतम यादव,संतोष कुमार,अशोक साह आदि शांति समिति के सदस्य सहित सरस्वती पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article