भागलपुर: नवगछिया में हुई शांति समिति की बैठक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को अनुमंडल कार्यालय नवगछिया के सभागार में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक नवगछिया की उपस्थिति में ईद और रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

 

शांति समिति को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि *यह मेरा है और वह तुम्हारा है, छोड़कर सब हमारा है के विचार को अपनाते हुए चलने पर कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। समाज में सभी का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।

- Sponsored Ads-

 

 

पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने शांति समिति को संबोधित करते हुए ईद और रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला में साइबर सेल कार्यरत है। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अफवाह फैलाने वालों की त्वरित सूचना देने की भी अपील शांति समिति के सदस्यों से की।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article