अररिया: जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा.

भरगामा में चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ शशि भूषण सुमन व प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार कर रहे थे. इस दौरान जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. खासकर पर्व के दौरान विशेष रूप से प्रखंड क्षेत्र की साफ सफाई,शांति बहाल रखने की बात कही गई. बीडीओ शशि भूषण सुमन ने कहा कि जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व सभी शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं.

- Sponsored Ads-

 

वहीं प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने कहा कि दोनों पर्व को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चेहल्लुम शहादत का पर्व है. इसीलिए शांति प्रिय जुलुश निकालें. यह जिम्मेवारी पुलिस के साथ साथ प्रखंड के सभी प्रबुद्ध लोगों की भी है. बैठक में बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग व समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article