बिहार न्यूज़ लाईव / अररिया: वरीय संवाददाता अंकित सिंह. /अररिया। मुहर्रम पर्व को लेकर भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर पुर्वी पंचायत स्थित मदरसा इमदादुल गुर्वा के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार अलवेला ने किया।
इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुशरु सिराज,अंचलाधिकारी मनोज कुमार थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण शुमन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीणों में क्रमशः सलाउद्दीन ऊर्फ मुहर्रम समिति,मुखिया अकबाल,डॉ. इजहार,सरपंच नजाम उद्दीन,बिषहरिया सरपंच आजम,मो. शद्दाम,मो.शोएब,नौरेज आलम,मो. कैसर रहमानी,मो. वकील,मो.ताहिर,मास्टर एजाज अहमद,अखियार बख़्श,जय कुमार मेहता,आदि मौजूद थे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत इंसानियत को बचाने के लिए हुई थी,आप इमाम हुसैन के रास्ते पर ही चलें।
अनुमंडल पदाधिकारी खुशरु सिराज ने कहा कि शांति के साथ मुहर्रम मनाने वाले को इनाम से नवाजा जाएगा। वहीं बीडीओ शशि भूषण शुमन ने कहा कि हम आपके परोस के हैं,अच्छा ताजिया जुलूस निकाल कर अपना कर्तव्य दिखाए हमें बहुत खुशी होगी,वहीं सीओ ने कहा कि पहले साल की तरह सफल मुहर्रम मेला का आयोजन करने वाले कमिटी को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा कि मुहर्रम जुलूस में परंपरागत हथियार का ही इस्तेमाल होना है,डीजे पर पुर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
गड़बड़ी करने वाले पर ड्रोन कैमरा की निगरानी रखी जाएगी। गलत करने वाले को किसी भी शुरत में बक्सा नहीं जाएगा,समाज सेवी सरपंच नजाम उद्दीन ने कहा कि जुलूस की निगरानी पुलिस के द्वारा किया जाना अति आवश्यक है,अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव असलम बेग ने कहा कि आपसी भाईचारा के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाले,समाज के सभी प्रबुद्ध नागरिक की जिम्मेदारी है कि सब मिलकर शांति के साथ ताजिया जुलूस निकाले। वहीं सबो का धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता मुख्तार आलम ने किया है।