सारण: रिविलगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित, सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन ने की बैठक।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा/रिविलगंज :- पर्व सरस्वती पूजा को लेकर जिले के रिविलगंज थाना परिसर में गुरुवार की दोपहर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, शांति समिति की बैठक को विधिवत रूप से सदर सर्किल पुलिस निरीक्षक किरण शंकर ने उपस्थित लाइसेंसधारी, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के बारे में बिल्कुल बारिकी से जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की वहीं थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने उपस्थित सभी लाइसेंस धारियों को जल्द से जल्द लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु निर्देशित किया और उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में क्षेत्र में मनाएं।

 

इसके लिए सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा स्थल एवं विसर्जन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध है। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस लिए पूजा एवं विसर्जन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

- Sponsored Ads-

 

मालूम हो कि आगामी 14 फरवरी को सरस्वती पूजा होना है। इस शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी लालबाबू पासवान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश यादव उर्फ सोनू, पार्षद किशोर सिंह पप्पू, अरुण यादव, आसिफ खान, विकास सिंह, मिंटू राइन, रामबाबू राय, सरपंच बच्चा खान, चाँदकिशोरी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article