बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: विशेष संवाददाता,भरगामा (अररिया) भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभा भवन में बकरीद पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक के दौरान बीडीओ शशि भूषण सुमन ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की. इस दौरान थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी.
पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें. मौके पर बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ निरंजन कुमार मिश्र,थाना प्रभारी मनीष कुमार के अलावे प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे.