मुंगेर: लीगल एड क्लिनिक से लोगों को मिल रही है राहत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव/ मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट

सदर प्रखंड कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सीनियर सिटीजन को लीगल एड पहुंचाने के उद्देश्य लीगल एड क्लीनिक खोला गया जहां सोमवार को 2 लोगों को इस क्लीनिक से राहत मिली बताते चलें कि महुली वार्ड नंबर 8 के 70 वर्षीय वृद्ध रघुनंदन पटेल को थम की निशानी नहीं मिलने के कारण जन वितरण डीलर डीलर सुभाष कुमार के यहां से खाद पदार्थ नहीं मिल रहा था

- Sponsored Ads-

 

इस समस्या के कारण परेशान था और ब्लॉक का चक्कर लगा रहा था लीगल क्लीनिक के पीएलवी निरंजन कुमार के द्वारा उसे आधार कार्ड सेंटर ले जाया गया और उनका थम संबंधित कार्य कराया गया लेकिन ज्यादा वृद्ध होने के कारण उनका थम नहीं हुआ तो आंख संबंधी जानकारी लिया गया. वहीं दूसरी ओर बच्चों पासवान नया रामनगर के नया टोला निवासी इनको नकल के लिए दस्तावेज संबंधित फार्म नहीं भरने के कारण दिक्कतें हो रही थी.पीएलवी के द्वारा इन्हें भी मदद प्रदान किया गया.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article