अंकित सिंह,भरगामा (अररिया)
छत्तीसगढ़ के थिंकीगुट्टा जंगल में नक्सलियों से लोहा लेने के क्रम में 20 अक्टूबर 2008 को शहीद हुए अभिषेक कुमार सिंह का 17वां शहादत दिवस सोमवार को उनके पैतृक गांव शंकरपुर स्थित स्मारक स्थल पर समारोह पूर्वक मनाया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र मुजफ्फरपुर के एएसआइ पीएन मालाकार,एचसीजीडी मुक्तिनाथ सिंह,सीटी ड्राइवर अनिल कुमार सहित अभिषेक के स्वजन एवं ग्रामीणों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी दी। इस दौरान शहीद की मां विभा देवी,छोटे भाई रौशन कुमार सिंह ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के प्रति उनके शहादत को याद किया। शहीद अभिषेक सिंह के सम्मान और उनके बलिदान की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारत माता की जय,जय हिन्द,जय भारत,वंदेमातरम,शहीद अभिषेक सिंह अमर रहे आदि गगन भेदी नारे लगाए गए। माल्यार्पण के दौरान एक बार फिर शहीद अभिषेक की मां विभा देवी,भाई रौशन सिंह भावुक हो गए। यह देखकर वहां उपस्थित अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गई।

प्रतिमा स्थल से लेकर अभिषेक के घर तक लोगों की भीड़ लगी रही। पूरा गांव जयकारे और नारे से गूंजता रहा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद के छोटे भाई रौशन सिंह ने कहा कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले ऐसे वीर सपूत को उनके शहादत दिवस पर याद करके मन भावुक हो जाता है। इस मौके सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र मुजफ्फरपुर के एएसआइ पीएन मालाकार ने बताया कि 20 अक्टूबर 2008 को 170 बटालियन की एक टुकड़ी ने बीजापुर जिले के बीजापुर थाना क्षेत्र के थिंकीगुटा गांव में माओवादियों के विरुद्ध एक ऑपरेशन का संचालन किया था। ऑपरेशन के दौरान जब टुकड़ी अपने लक्ष्य के नजदीक पहुंची तो पूर्व से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने आईईडी विस्फोट के साथ-साथ भारी फायरिंग शुरू कर दी। लगभग 200 की संख्या में मौजूद माओवादियों का इरादा बल की टुकड़ी को घेरकर खत्म कर देने का था।
मगर बल की बहादुर टुकडी ने तुरंत पोजीशन संभालकर फायर का जवाब दिया और माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया। काफी देर तक चली इस भीषण मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सिपाही अभिषेक कुमार सिंह सहित 12 वीर कार्मिक अपने कर्तव्य पथ पर बहादुरी से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और शहादत को प्राप्त हुए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती समाज सेवा समिति के द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम देश भक्ति कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी निर्मल सिंह ने कहा कि शहीद अभिषेक सिंह की शहादत युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं अमित सोलंकी ने कहा कि अभिषेक सिंह की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर शहीद की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सरस्वती समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय आनंद,सचिव मुकेश कुमार,उप सचिव श्रवण कुमार,कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार,मनीष कुमार,मंगल सिंह, संजय मिश्रा,रौशन कुमार,अमित कुमार,आशीष सोलंकी,पवन यादव,रामकुमार यादव,संजय मिश्रा,प्रदीप सिंह,उमेश राम आदि ने उपस्थित सीआरपीएफ के पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत शांति निकेतन सिमरबनी,सक्सेस पॉइंट महथावा,उत्कमित मध्य विद्यालय शंकरपुर स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा देश-भक्ति से लबरेज रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में भरगामा पीएचसी के सीएचओ अनुपमा कुमारी,निखिल कुमार,मोहित कुमार,एम्बुलेंस कर्मचारी प्रणव यादव,एम्बुलेंस चालक कंचन यादव द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया। इस मौके पर सरस्वती समाज सेवा समिति के सचिव मुकेश कुमार ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।