सिवान: घूस मांगने वाले पदाधिकारी  को लोगों ने की जमकर पिटाई !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 ऑफिस छोड़   डेरा भाग गए वीडियो

बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क:  मैरवा – प्रखंड कार्यालय मैरवा में किसी भी प्रकार की प्रमाण पत्र निर्गत करने का शुल्क लगा दिया गया है! शुल्क देने के बावजूद भी काम पूरा नहीं हो सकने की स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों ने माले समर्थकों के साथ संबंधित पदाधिकारी को उसके ऑफिस में जाकर  उसकी धुनाई कर दी तथा उक्त पदाधिकारी के खिलाफ घूस मांगने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया गया है मामला सेवता पुर पंचायत   के युवक मिथिलेश कुमार कुशवाहा के साथ  हुआ है

- Sponsored Ads-

 

पटना में किसी प्राइवेट नौकरी के लिए उसे जन्म प्रमाण पत्र देना था जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जब प्रखंड कार्यालय गया तो उससे ₹500 की मांग की गई उसने ₹500 देकर सोमवार तक कागज उपलब्ध करने की बात कही थी परंतु उसे प्रमाण पत्र सोमवार को भी नहीं मिल सका    और उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ गया

 

इससे नाराज होकर लोगों ने ऑफिस पहुंचकर  उक्त सांख्यिकी पदाधिकारी की जमकर धुनाई कर दी घूस मांगे जाने की शिकायत को लेकर हुई पिटाई की घटना से  प्रखंड कर्मियों में हड़कंप मच गया जवाब देने से बचने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी डेरा की ओर कूच कर गए

 

इस हंगामेदार घटना के बाद उक्त आवेदक मिथिलेश कुमार का जन्म प्रमाण पत्र शीघ्र  निर्गत कर दिया गया  भाकपा माले सचिव मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड कार्यालय के कर्मियों द्वारा कोई भी काम बिना घूस का नहीं किया जा रहा है इसकी शिकायत उनके कार्यालय को  बराबर प्राप्त होती थी उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को प्रखंड कार्यालय में काम के बदले में पैसा मांगे जाने पर माले कार्यकर्ता को सूचित करें उन्होंने यह भी कहा इन लोगों की शिकायत कानूनी रूप से  की जाएगी!

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article