सिवान:महाराजगंज पहुंचे शिमला के आईजी को लोगों ने किया स्वागत

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

 

महाराजगंज/सीवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के शिव सेवा क्लीनिक में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कार्यक्रम में शिमला के आईजी डॉ. जय प्रकाश सिंह को स्वागत किया गया। शिव सेवा क्लिनिक व केआर एकेडमी के निदेशक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने आईजी को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। डॉ जय प्रकाश सिंह ने कहा कि शिमला की ठंढी छोड़कर दो महीने से हीट वेव में भ्रमण कर रहा हूं।

 

जन प्रतिनिधि नहीं होने के वावजूद क्षेत्र का नागरिक होने के नाते लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके समाधान का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में विकास आज भी अधूरा है। विकास को गति मिलनी बाकी है।

- Sponsored Ads-

 

मौके पर पूर्व प्राचार्य उर्मिला कुमारी, मधेपुरा के संघ प्रचारक विश्वास गौतम, वार्ड पार्षद रमेश कुमार, राजेश कुमार, पूर्व नप उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, वार्ड पार्षद रमेश कुमार सिक्कू श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार, रामजिनिस सिंह, राहुल कुमार, संजय सिंह राजपूत व आकाश कुमार, शिक्षक लक्ष्मण प्रसाद मौजूद रहे ।

- Sponsored Ads-

Share This Article