सारण: देश चलावे खातिर खून पसीना बहा वें वाला लोग चाहिये मीरा कुमार ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  एकमा। प्रखंड के पारसागढ़ आर एन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के इंडिया महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा स्पीकर सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री मीरा कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमार जनता जनार्दन से निहोरा एवं बिनती बा की 25 तारीख को हाथ छाप के सामने बटन दबाकर महागठबंधन प्रत्याशी आकाश के विजई बनाई हम खूब अच्छी तरह से जानती हूं आकाश बहुत ईमानदार तथा मेहनती है । 24 घंटा आप लोगों के सेवा करे खातिर उपलब्ध रहेगा ई हमारा वादा बा यहां पर जितना लोग उपस्थित बा सब लोग मेहनती बा खून पसीना बहा वें वाला लोग बा देश के चलावे वाला लोग बा जो दिल्ली में बैठा है

 

वह बड़ा-बड़ा लोग उनका से देश ना चलेला देश चलावे वाला खून पसीना बहला तब देश चलेला कमल अब मुर्झा गईल बा उसे उखाड़ फेंक दी। वही सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आकाश कुमार ने भाजपा व एनडीए प्रत्याशी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि यह पर्व कोई नेता का नहीं होता यह पर्व जनमानस जनता की है। जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप लोगों के सामने आते हैं आकर झुकते हैं। केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के 10 सालों के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए जमकर बरसे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था

- Sponsored Ads-

 

उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। हमारे कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र अगर सत्ता में आएगी तो उसे पूरा करेगी । जिनमें मुख्य रूप से बेरोजगारी महंगाई को हवाला देते हुए एनडीए के खामियों को जनता के बीच रखा। जहां उपस्थित लोगों ने आकाश जिंदाबाद के नारे लगाए । वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद व अभिनंदन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राम किशुन सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह ने किया संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव ने किया ।

 

इस मौके पर महागठबंधन के द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । वही करूणा सागर चंद्रमा मांझी राम विचार माझी अहमद अली उर्फ नेताजी कन्हैया यादव पशुपति शर्मा नरेंद्र प्रताप मिश्रा अखिलेश मांझी आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article