भागलपुर: नप के जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से ज्ञापन सौंपकर गंगा नदी पर पुल निर्माण कराने की किया मांग.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क:  अकबरनगर: नगर पंचायत अकबरनगर के जनप्रतिनिधियों सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता ने बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंत्री जयंत राज का भागलपुर से पटना जाने के क्रम में अकबरनगर थाना चौक के समीप फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।

 

साथ ही नप के जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की ज्ञापन सौपकर मांग किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि गंगा नदी के ऊपर पुल नहीं होने से बाढ़ के समय में दूसरी छोर पर बसे हजारों ग्रामवासी तथा दियारा जाने वाले हजारों किसानों को परेशानी होती है। परेशानी को देखते हुए गंगा नदी पर पुल का निर्माण कराया जाय। चानन नदी पर छिटका नहीं होने से हजारों किसानों को सिंचाई में परेशानी का सामना करता है। साथ ही नगर पंचायत के अंतर्गत चार नलकूप हैं जो कई सालों से बंद पड़े हैं।

- Sponsored Ads-

 

मंत्री को ज्ञापन सौंपकर इन तथ्यों पर ध्यान दिलाते हुए जनप्रतिनिधियों ने इस दिशा में आवश्यक पहल करने की मांग किया है। मंत्री ने ज्ञापन लेकर इस ओर पहल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, आशीष कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article