भरगामा में पेट्रोल पंप का किया गया उद्घाटन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सुकेला-सैफगंज मेन रोड में भरगामा बाजार स्थित डीजीआर फ्यूल सेंटर (भारत पेट्रोलियम) पेट्रोल पंप का उद्घाटन शुक्रवार को एस रहमान,मनोज कुमार सिंह,ऐहसान रसूल,अशोक श्रीवास्तव,पूर्व मुखिया अशोक सिंह,विनोद सिंह,रमेश भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस रहमान ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के चालू होने से आस-पास के किसानों के साथ राहगीरों को डीजल,पेट्रोल लेने में अब सहूलियत होगी।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को एस रहमान ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं पेट्रोल पंप के मुंशी अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस पेट्रोल पम्प पर उच्च गुणवत्ता के पेट्रोल,डीजल एवं अन्य पेट्रोलियम उत्पाद उपलब्ध होंगे। किसी भी ग्राहक के साथ गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

- Sponsored Ads-
Share This Article