सारण: 10 जनवरी से होगी पी जी प्रथम सेमेस्टर 2020-22 सत्र की परीक्षा,

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /छपरा : शनिवार कुलपति ने आगामी 10 जनवरी से होने वाली प्रथम सेमेस्टर पीजी की परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।कुलपति ने यह जानकारी केन्द्राधीक्षक डॉक्टर राना विक्रम से लिया कि सभी तैयारी हो गयी है?
उन्होंने इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह को आदेशित किया कि जो भी बेंच खराब स्थिति में है,उसे ठीक करवायें,जिससे बेंच की कमी होने पर उसकी आपूर्ति करने से कमी की भरपायी हो सके।

कुलपति ने आगामी परीक्षा हेतु सभी अध्यक्ष स्नातकोत्तर विभाग,जयप्रकाश विश्वविद्यालय से कहा है कि आप सब डॉ राना विक्रम केन्द्राधीक्षक को जितने शिक्षकों की आवश्यकता हो,उनको परीक्षा कार्य हेतु भेजें।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षानियंत्रक, डॉक्टर राना विक्रम केन्द्राधीक्षक, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, डॉक्टर के के चौधरी,प्रकाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article