*होली के पदों व गीतों से ठाकुर जी को रिझाया
*होली के रसियाँ को गुलाल-गुलाब और इत्र वर्षा से होली खिलाई..
*भक्तों के संग होली खेल रहे नन्दलाल ने सबकों नचाया …
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: पुष्कर के परिक्रमा मार्ग स्थित महाप्रभु जी की 74 वीं बैठक में शुक्रवार को फागोत्सव का आयोजन हुआ।जंहा श्री कृष्ण के परम् वैष्णव भक्तजनों द्वारा लाला को होली के पद सुनाएं, भजन गायें, नाचे और झूमें, गुलाल, इत्र व पुष्प के संग होली के चंग नगाड़ों थाप के संग पूरा माहौल लाडलें लाल के रंग में रंग गया।होली के भजन में जब दीनदयाल ने बाबा नन्द के द्वार मची होरी गाई, सभी झूमने व नाचने लगे।
रसियाँ को नार बनाने का पद गाने पर सभी वैष्णव जन गोपियों की तरह प्रेम भाव मे नृत्य करने लगे, महोत्सव में नन्दकिशोर ब्रह्मावत, मन्दिर पुजारी, दामोदर-विकास मुखियां, राजाराम मारवाड़ी, राजाराम धर्मावत, श्याम जी महालक्ष्मी मन्दिर वाले, दामोदर जी, पुष्कर नारायण, बालकिशन जी, लक्ष्मीकांत जी, अखिलेश पाराशर, राहुल पाराशर, इंदरसिंह पंवार, सहित सैकड़ो भक्तजन शामिल रहे, वन्ही महिला वर्ग से, सूर्यकला पाराशर, पार्वती पाठक, लक्ष्मी मालू, सहित अनेकों महिलाओं ने होली के मंगलगीत गायें, चारों और पुष्पवर्षा के बाद महाप्रभु जी की आरती की गई व सभी आगन्तुको को प्रसाद वितरित किया गया ।