अंकित सिंह,भरगामा (अररिया)
मंगलवार को भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के जिलेबिया मोड़ के समीप जेबीसी नहर पार करने के दौरान 5 बच्चियां की गहरे पानी में पैर फिसलने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी मोहम्मद सुलेमान की 10 वर्षीय पुत्री जीनत खातून,मोहम्मद आकूब की 12 वर्षीय पुत्री जुलेखा खातून,मोहम्मद नारूउद्दीन की 6 वर्षीय पुत्री खुशी खातून की गहरे पानी में डूबने से मौके पर हीं मौत हो गई।
जबकि दो बच्ची नाजिया खातून और रौनक खातून को ग्रामीणों ने सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया,लेकिन फिलहाल उन दोनों बच्ची की भी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को दिन के लगभग 11 बजे एक कतार में पांच बच्ची घास काटने जा रही थी। उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें कि मौके पर मौजूद लोगों ने जब बच्चों को डूबते देखा तो तुरंत शोर मचाया।
कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की,लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस दौरान तीन बच्चियों की मौके पर हीं मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। सीओ का कहना है कि पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी। पीड़ित परिवारों के साथ प्रशासन खड़ा है,लेकिन मृतका के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया है।