छपरा:बनियापुर में डीएम का सख्त एक्शन: एक माह में सभी लंबित भूमि मामलों के निष्पादन का अल्टीमेटम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

पंचायत से प्रखंड तक जवाबदेही तय: बायोमेट्रिक हाजिरी, साफ-सफाई और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान


छपरा: जिलाधिकारी ने मंगलवार को बनियापुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को पूर्ण रूप से साफ सुथरा रखने, सभी संचिकाओं एवं अभिलेखों को सुदृढ ढंग से संधारित करने का निदेश दिया गया। सभी पंचायत सरकार भवनों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाकर सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रतिदिन की उपस्थित दर्ज करने तथा उसी के आधार पर मासिक वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।

- Sponsored Ads-


अंचल कार्यालय से संबंधित दाखिल खारिज, परिमार्जन तथा भूमि मापी संबंधी सभी लंबित आवेदनों को एक माह के अंदर शत प्रतिशत निष्पादित करने को कहा गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में एक कमरा चिह्नित कर भीएलइ को बैठाकर सभी सम्बन्धित आवेदनों को कार्यालय में ही आवेदकों से लेने की प्रक्रिया प्रारंभ करने तथा भूमि सम्बन्धी विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदनों को जमा करने हेतु निर्धारित सरकारी दर को बड़े बैनर के माध्यम से उक्त स्थल पर प्रदर्शित कराने का निदेश दिया गया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बनियापुर के प्रखंड सभागार में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए बारी- बारी से उनके क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली गई तथा प्राप्त समस्याओं के अविलंब समाधान हेतु लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के अभियंता, विद्युत विभाग के अभियंता सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने तथा सभी समस्याओं को पूर्ण रूप से निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment