छपरा:रेल थाना छपरा हत्याकांड: हाई प्रोफाइल केस में तेज़ हुई जांच, नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, कांड संख्या 258/25 में एक आरोपी दबोचा गया, जल्द खुलासा संभव


छपरा। आवेदन के आधार पर रेल थाना छपरा में कांड संख्या 258/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 70(1) एवं 238 के अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस ने प्रारंभ से ही इस मामले को हाई प्रोफाइल मानते हुए जांच की रफ्तार तेज कर दी है। इसी क्रम में नामजद अभियुक्त फिरोज केशर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

- Sponsored Ads-


रविवार को जीआरपी थाना अध्यक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड में एक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है।


उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की संध्या मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीना कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की विस्तृत जानकारी ली थी और अनुसंधान को और तेज करने का स्पष्ट निर्देश दिया था। उनके निर्देश के बाद जीआरपी की अलग-अलग टीमों का गठन कर तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान खंगाले जा रहे हैं।


मामले की संवेदनशीलता और जनहित को ध्यान में रखते हुए जीआरपी ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं का पर्दाफाश किया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment