पुल बना दिए पर एप्रोच रोड का पता नहीं
पुल बना,लेकिन दोनों तरफ सड़क कच्ची
बिना सड़क का पुल बना बेकार: भरगामा के शंकरपुर में पुल तक जाने का रास्ता नहीं,लोगों को हो रही परेशानी
अंकित सिंह,भरगामा (अररिया)
भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सुकेला-सैफगंज मुख्य मार्ग से कनेक्ट लछहा धार एचएल ब्रिज से दीपनारायण यादव के घर होते हुए शंकरपुर पंचायत के पुराने पोस्टऑफिस तक 20 दिसंबर 2024 से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। विभागीय आदेशानुसार 19 दिसंबर 2025 तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है,लेकिन अबतक सड़क के ऊपर पर्याप्त मात्रा में मिट्टी भी नहीं पड़ी है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार विभाग ने इस रोड में एक साल पहले चार पुल का निर्माण तो कर दिया है,लेकिन सड़क बनाना हीं भूल गया है। इसकी वजह से ग्रामीणों को हर रोज समस्या का सामना करना पड़ता है।

शंकरपुर गांव के गुड्डू सिंह,बाबूल सिंह,अमन्त कुंवर,चंदन कुंवर,दिलीप कुंवर समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पुल बनने से उन्हें प्रखंड और जिला मुख्यालय से लेकर हाट-बाजार तक आसानी से पहुंचने की उम्मीद जगी थी,लेकिन सड़क न बनने से पुल का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों को रोजाना की गतिविधियों में विभिन्न तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसान सत्तो यादव,राजू यादव पिंटू यादव ने बताया कि सड़क अधर में लटके रहने के कारण खेतों में आने-जाने,मवेशियों को ले जाने और अनाज ढोने में काफी परेशानी होती है। बारिश के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। कीचड़ और पानी भर जाने से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है। ग्रामीण आशीष सोलंकी ने कहा कि एप्रोच रोड का न बनना यह पुल के अनुपयोगी होने की मुख्य वजह है। बाढ़-ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण बारिश में रास्ता बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है।
आवागमन में स्थानीय लोगों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोग सरकार से जल्द से जल्द एप्रोच रोड के निर्माण की मांग कर रहे हैं,ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके और इस क्षेत्र का विकास भी हो पाए। आखिर कब तक यह पुल बिना इस्तेमाल के खड़ा रहेगा,यह देखने वाली बात होगी। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के एसडीओ राजन कुमार ने कहा कि वे स्वयं जूनियर इंजीनियर के साथ कार्यस्थल का निरीक्षण कर संवेदक को जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
