सारण: 70 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पिकप जब्त !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  मांझी। उत्पाद विभाग के द्वारा मंगलवार को यूपी-बिहार बॉर्डर के जयप्रभा सेतु स्थित मांझी चेकपोस्ट पर स्कैनर मशीन से वाहन जांच के दौरान मुर्गी के दाने के नीचे छिपाकर रखे गए 70 पेटी टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप वाहन को जप्त कर लिया।

 

हालांकि इस दौरान पिकअप चालक भागने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर उत्पाद विभाग के द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से जयप्रभा सेतु के मांझी चेकपोस्ट पर यूपी की ओर से आकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की स्कैनर मशीन की सहायता से जांच की जा रही थी। तभी यूपी की ओर से एक माल-वाहक पिकअप पहुंची। जिसे रोककर चालक से पूछताछ की गई तो उसने मुर्गी के दाने लोड होने की बात बतायी। जब स्कैनर मशीन से जांच की गई पता चला कि मुर्गी दाने की बोरी के नीचे शराब की पेटी छिपाकर रखी हुई है।

- Sponsored Ads-

 

पिकअप में शराब होने की पोल खुलते देख मौका पाकर चालक फरार हो गया। उत्पाद पुलिस के एएसआई सियाराम साह ने बताया कि 70 पेटी शराब बरामद होने के साथ हीं मुर्गी के दाने समेत पिकअप को जप्त कर लिया गया है। पिकअप के कागजात की जांच व फरार चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article