- Sponsored Ads-
भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी के द्वारा पेड़ लगाने का कार्यक्रम सी. एम.एस.उच्च विद्यालय,आदमपुर स्थित प्रांगण में किया गया।
इस कार्यक्रम में 20 पौधे लगाए गए। इस कार्य में क्लब प्रेसिडेंट लायन शंभू प्रसाद भगत, सचिव लायन डॉ दीपक कुमार सिन्हा, स्कूल के प्रिसिंपल श्री प्रवीण सिंह, वर्तमान जिलापाल लायन विनोदअग्रवाल, प्रथम उपजिलापाल लायन गणवंत मल्लिक, जोनल चेयरपर्सन रश्मि अग्रवाल के साथ साथ लायन सीए सुनील दारूका,लायन शरद दुग्गर, लायन नवनीत सर्राफ़, लायन पंकज टण्डन,लायन अजित जैन,लायन विशाखा जैन, उपस्थित थे।
- Sponsored Ads-
इसके अलावा इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक,विद्यार्थी एवम स्कूल के कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।
- Sponsored Ads-