बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: मैरवा । भारतीय रग्वी फूटबाल संघ द्वारा उड़ीसा के भुवनेश्वर किट यूनिवर्सिटी में आयोजित 15 साईड रग्वी फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार की बेटियों ने धमाल मचाते हुए फाइनल में पहुंचकर उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस बिहार की 25 सदस्यीय रग्वी फुटबॉल टीम में मैरवा की दो बेटियां भी उषा कुमारी एवं शकुंतला कुमारी शामिल थी
जिन्होंने अपने टीम के साथ कदम से कदम मिलाते हुए खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया एवं बिहार को रजत पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।बताते चलें कि उषा कुमारी जहाँ रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करती है, वहीं शकुन्तला कुमारी पुर्व में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की प्रशिक्षु खिलाड़ी रह चुकी है ।रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने संवाददाता को बताया कि बिहार रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा पटना के कंकड़बाग पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 7 से 26 जनवरी 2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण दिलाने का काम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं रग्वी फुटबॉल एसोसिएशन बिहार के द्वारा किया गया ।
चयनित खिलाड़ी 27 जनवरी 2023 को उड़ीसा के लिए रवाना हो गई जहां भारतीय रग्वी फुटबॉल संघ द्वारा 29 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक राष्ट्रीय 15 साईड महिला रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें बिहार की बेटियों ने अपने सभी पुल के मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई ,फाइनल में उड़ीसा से कड़े संघर्ष में हारकर उपविजेता बनी ।
बिहार की बेटियों के उपविजेता बनने पर बिहार राज्य रग्वी फूटबाल एसोसिएशन महासचिव पंकज ज्योति, खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र संकरण, सिवान जिला रग्वी फूटबाल संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह,आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा ,सचिव डॉ शरद चौधरी,तारकेश्वर पांडेय,गणेश दत्त पाठक,एजाजुल हक,शाहिद अंसारी,आदित्य कुमार,वरीय चिकित्सक डॉक्टर रामा जी चौधरी, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉ रीता सिन्हा ,डॉ अशोक कुमार आरती रानी पांडेय ,आर एल बी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम को ओर्डीनेटर हेमंत कुमार सहीत तमाम खेल प्रेमियों ने बिहार टीम में शामिल उषा कुमारी एवं शकुंतला कुमारी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीहै ।